जाँच कराने का आदेश

रांची: दिनांक- 28.10.2010 के समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर माननीय मंत्री श्री मथुरा प्रसाद महतो द्वारा संज्ञान लेते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रधान सचिव को पीत-पत्र देकर जाँच कराने का आदेश निर्गत किये हैं एवं अनगडा तथा पूरे राज्य के गोदामों में  उपलब्ध अनाजों का एक समीक्षा करके उसे संबंधित प्रतिवेदन भी मांगा गया है।  अधिकारियों को यह भी निदेश दिये हैं कि दोषी पर कठोरतम कार्रवाई  की   जाय ।
‘‘आदिवासियों को हक‘‘ शीर्षक पर छपी खबर पर माननीय मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार ने प्रधान सचिव को भी जांच कर आवष्यक कार्रवाई करने हेतु निदेष दिये हैं ।